कारक से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


कारक (Case) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(71) आज भी संसार में करोड़ों लोग 'भूखों' मर रहे हैं। रेखांकित का कारक बताइए?
(A) कर्ता कारक
(B) कर्म कारक
(C) अपादान कारक
(D) करण कारक
उत्तर- (D)

(72) धीरे से बोलो, दीवार के भी कान होते हैं। पंक्ति में कौन-सा कारक हैं?
(A) करण कारक
(B) कर्म कारक
(C) अपादान कारक
(D) कर्ता कारक
उत्तर- (A)

(73) जहाँ भी रहो, ख़ुशी से रहो, यही मेरा आर्शीवाद हैं। पंक्ति में कौन-सा कारक हैं?
(A) करण कारक
(B) संबंध कारक
(C) अपादान कारक
(D) कर्ता कारक
उत्तर- (A)

(74) देवेन्‍द्र मैदान में खेल रहा है’ पंक्ति में कौन-सा कारक है?
(A) कर्म कारक
(B) संबंध कारक
(C) अपादान कारक
(D) अधिकरण कारक
उत्तर- (D)

(75) पूतना कृष्ण को दूध पिलाने लगी। पंक्ति में कौन-सा कारक है?
(A) सम्प्रदान कारक
(B) संबंध कारक
(C) अपादान कारक
(D) अधिकरण कारक
उत्तर- (A)

(76) दशरथ को राम के बिछोह में कुछ नहीं भाता था। पंक्ति में कौन-सा कारक है?
(A) सम्प्रदान कारक
(B) कर्म कारक
(C) अपादान कारक
(D) अधिकरण कारक
उत्तर- (A)

(77) राम शबरी से मिलने को आए थे। पंक्ति में कौन-सा कारक है?
(A) करण कारक
(B) सम्प्रदान कारक
(C) अपादान कारक
(D) कर्ता कारक
उत्तर- (B)

(78) मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़-पीड़ितों के लिए अनाज और कपड़े बँटवाए। रेखांकित का कारक बताइए?
(A) करण कारक
(B) सम्प्रदान कारक
(C) अपादान कारक
(D) कर्ता कारक
उत्तर- (B)

(79) गृहणी ने गरीबों को कपड़े दिए। रेखांकित का कारक बताइए?
(A) संबंध कारक
(B) सम्प्रदान कारक
(C) अपादान कारक
(D) कर्ता कारक
उत्तर- (B)

(80) रावण के वास्ते ही रामावतार हुआ था। पंक्ति में कौन-सा कारक है?
(A) संबंध कारक
(B) कर्ता कारक
(C) अपादान कारक
(D) सम्प्रदान कारक
उत्तर- (D)